मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Twitter CEO Jack Dorsey
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 नवंबर 2018 (23:46 IST)

ट्‍विटर के CEO जैक डोरसी ने दिए बड़े बदलाव के संकेत

ट्‍विटर के CEO जैक डोरसी ने दिए बड़े बदलाव के संकेत - Twitter CEO Jack Dorsey
नई दिल्ली। ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जैक डोरसी ने ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोग काफी समय से संदेश में गलती सुधारने अथवा उसे बदलने के लिए ‘एडिट’ (संपादन) बटन की मांग कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि इसके लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा।


ट्विटर के जैक डोरसी सीईओ ने कहा कि कंपनी इसको लेकर जल्दी में नहीं है। ट्वीट में एडिट बटन पर वह विचार विमर्श के बाद फैसला करेगी। डोरसी ने आईआईटी-दिल्ली में टाउनहॉल में कहा कि हम काफी समय से एडिट बटन पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसे हम सही तरीके से करना चाहेंगे। हम इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहेंगे।

हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हम उस वजह को हल कर पाएं कि क्यों लोग इसे करना चाहते हैं। डोरसी ने कहा कि कई लोग हमसे एडिट बटन की मांग कर रहे हैं जिससे वे वर्तनी की गलतियों आदि को ठीक कर पाएं। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान 20 करोड़ रुपए से अधिक नकद जब्त