राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर आदरांजलि।'
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पंजाब केसरी लाला लाजपत राय ने भारतीय इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है। हम उन्हें एक न्याय परायण और साहसी नेता के रूप में याद करते हैं जिन्होंने खुद को भारत की आजादी के प्रति समर्पित कर दिया था। उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।'
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन।
गौरतलब है कि लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 में हुआ था। उन्होंने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्हें पंजाब केसरी की उपाधि दी गई थी। (वार्ता)