• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Transactions worth crores from the bank accounts of 12 poor women
Last Updated : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (19:04 IST)

गांव की गरीब 12 महिलाओं के बैंक अकाउंट्स से करोड़ों का ट्रांजेक्शन, ED ने भेजा नोटिस

गांव की गरीब 12 महिलाओं के बैंक अकाउंट्स से करोड़ों का ट्रांजेक्शन, ED ने भेजा नोटिस - Transactions worth crores from the bank accounts of 12 poor women
झारखंड के हजारीबाग जिला के टाटीझरिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद ईडी ने नोटिस भेजा है। दरअसल, ईडी ने झारखंड के हजारीबाग जिला के टाटीझरिया ब्लॉक की रहने वाली 12 महिलाओं को नोटिस भेजा है।

इन महिलाओं के बैंक अकाउंट से करीब 3.90 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। झरपो नामक गांव की रहने वाली सभी महिलाएं कम पढ़ी-लिखी और गरीब हैं। दरअसल, उनके नाम जब कई पन्नों वाला नोटिस पहुंचा तो वे कुछ समझ नहीं पाईं। बाद में कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने इसके बारे में उन्हें बताया तो उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। ईडी के नोटिस से वे हैरान-परेशान हैं।

क्या है घोटाला : बता दें कि ईडी ने बीते साल 27-28 दिसंबर को कोलकाता के एक साइबर ठग रोबिन यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। उसके ठिकानों से बरामद दस्तावेजों से पता चला कि उसने अपनी अवैध आय को छिपाने के लिए बड़ी राशि 12 महिलाओं के अकाउंट्स में ट्रांसफर की है। अकाउंट्स से अप्रत्याशित ट्रांजेक्शन की जांच के लिए बैंक अधिकारी पिछले दिन महिलाओं से पूछताछ करने गांव पहुंचे थे। अब उन्हें ईडी का नोटिस मिला है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
जम्‍मू कश्‍मीर में इंटरनेट बैन क्‍यों, SC ने कहा सार्वजनिक हो रिव्यू कमेटी का आदेश