शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TMC MP Kalyan Banerjee wrote a letter to Lok Sabha Speaker Om Birla
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (14:55 IST)

महुआ मामला : TMC सांसद ने लोकसभाध्यक्ष को लिखा पत्र, जानें क्या कहा

महुआ मामला : TMC सांसद ने लोकसभाध्यक्ष को लिखा पत्र, जानें क्या कहा - TMC MP Kalyan Banerjee wrote a letter to Lok Sabha Speaker Om Birla
Mahua case: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को पत्र लिखकर सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली आचार समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए कम से कम 48 घंटे का समय देने का आग्रह किया है।
 
यह रिपोर्ट शुक्रवार को विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा के पटल पर रखी गई। बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने माननीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर तुरंत रिपोर्ट की 'हार्ड कॉपी' मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने 48 घंटे का समय मांगा है ताकि हमें रिपोर्ट पढ़ने के लिए पर्याप्त वक्त मिल सके। टीएमसी सांसद ने कहा कि महुआ मोइत्रा को रिपोर्ट पर सदन में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
 
भाजपा सांसद सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने गत 9 नवंबर को अपनी एक बैठक में मोइत्रा को 'पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने' के आरोपों में लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था। समिति के 6 सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था। इनमें कांग्रेस से निलंबित सांसद परणीत कौर भी शामिल थीं। समिति के 4 विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति नोट दिए थे।
 
विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को 'फिक्स्ड मैच' करार देते हुए कहा था कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की जिस शिकायत पर समिति ने विचार किया, उसके समर्थन में 'सबूत का एक टुकड़ा' भी नहीं था। यदि सदन समिति की सिफारिश के पक्ष में मतदान करता है तो मोइत्रा को सदन से बर्खास्त किया जा सकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कानून और संविधान को लेकर क्या बोले CJI डी.वाई. चंद्रचूड़?