स्वर्ण मंदिर में Tik Tok पर लगा बैन, जानिए वजह
चंडीगढ़। स्वर्ण मंदिर के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
कमेटी ने स्वर्ण मंदिर में एक नोटिस भी लगाया है। इस पर लिखा गया है कि यहां Tik Tok प्रतिबंधित है।
इससे पहले शुक्रवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा था कि अगर श्रद्धालु मंदिर के अंदर सेल्फी लेना और टिक-टॉक विडियो बनाना जारी रखते हैं तो मंदिर परिसर में फोन पर पाबंदी लगाने पर विचार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह ऐसे प्रतिबंधों के पक्ष में नहीं हैं।
सिंह ने कहा था , 'हम चाहते हैं कि सभी श्रद्धालु बगैर किसी बाधा के स्वर्ण मंदिर की यात्रा करें और हम इस तरह के प्रतिबंध (मोबाइल पर) लगाने के पक्षधर नहीं हैं लेकिन जिस तरह से टिक टॉक की घटनाएं सामने आ रही हैं, मुझे लगता है कि मोबाइल फोन साथ रखने पर (स्वर्ण मंदिर के अंदर) भविष्य में रोक लगाने पर विचार करना पड़ेगा।'