जम्मू-कश्मीर में तलाशी के दौरान 3 शक्तिशाली IED बरामद
IED recovered in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में बुधवार को एक आतंकी ठिकाने से 3 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (IED) बरामद किए गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, जब्त किए गए आईईडी में प्रत्येक का भार तीन से 20 किलोग्राम (किलो) के बीच है। अधिकारियों ने इस कार्रवाई को जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सफलता करार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि ये आईईडी पांच किलो, 10 किलो और 20 किलो भार वाले स्टील के डिब्बों के भीतर रखे गए थे।
उन्होंने बताया कि मेंढर उपखंड के सनाई-गुरसाई वन क्षेत्र में पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा चलाए गए एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक गुफा में बनाए गए आतंकी ठिकाने से बरामद किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते ने बाद में तीनों आईईडी को नष्ट कर दिया और केंद्र शासित प्रदेश में विस्फोट करने की आतंकियों की मंशा पर पानी फेर दिया।
सीआरपीएफ के अधिकारी रजनीश यादव ने बताया, हमें तड़के चार बजे ऊपरी सनाई में संभावित ठिकाने और संदिग्ध गतिविधि के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ एक संयुक्त 'तलाशी व नष्ट' करने का अभियान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया, तीन आईईडी बरामद किए जाने के बाद उन्हें नष्ट कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि एक का वजन 15 से 20 किलो, दूसरे का आठ से 10 किलो और तीसरे का तीन से पांच किलो था। साथ ही इनसे जुड़े दो उपकरण भी बरामद किए गए।
उन्होंने घटनास्थल पर बताया, यह चुनाव का समय है और आतंकवादी किसी भी तरह की सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर चुनावों के दौरान बाधा पैदा करने की फिराक में रहते हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और जब्त आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour