• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror South Kashmir PDP legislator
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (18:01 IST)

पीडीपी विधायक के काफिले पर आतंकी हमला

पीडीपी विधायक के काफिले पर आतंकी हमला - Terror South Kashmir PDP legislator
श्रीनगर। आतंकियों ने दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिला में पीडीपी के विधायक के काफिले पर शनिवार देर शाम हमला कर दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा एक अन्‍य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। हमले में विधायक बाल-बाल बच गए। हमलावर आतंकियों की तलाश में व्‍याप्‍क तलाशी अभियान छेड़ा गया है।
 
समाचारों के मुताबिक, आतंकियों ने कुलगाम में नंदीमर्ग में डीएच क्रासिंग पर नूराबाद के पीडीपी विधायक अब्‍दुल मजीद पादरू के काफिले पर उस समय घातक हमला बोला जब वे क्षेत्र के दौरे पर थे। हमला इतना अचानक हुआ था कि काफिले के साथ जा रहे सुरक्षार्मियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उनके काफिले के एक वाहन के चालक कांस्‍टेबल खुर्शीद आलम की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। एक अन्‍य पुलिसकर्मी भी हमले में जख्‍मी हुआ है जिसे अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।
 
अधिकारियों के मुताबिक, हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्‍त सुरक्षाबल तथा सेना मौके पर पहुंच गई जिसने बाद में पीडीपी के विधायक को सुरक्षित निकाला तथा आतंकियों की तलाश में अभियान छेड़ा गया। समाचार भिजवाए जाने तक हमलावर आतंकी हाथ नहीं आए थे।
 
इस बीच दूसरी ओर ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकवादियों ने शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक दस्ते पर हथगोला फेंककर हमला किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सफाकदल के बरारीपुरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ दस्ते पर हथगोला फेंका हालांकि यह फटा नहीं। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। हथगोले को घटनास्थल से हटाकर निर्जन स्थान पर रखा गया है। इसके कारण यातायात और अन्य गतिविधियां एक घंटे तक बाधित रहीं।
ये भी पढ़ें
प्रेस्टीज में मंथन 2017 का भव्य शुभारंभ