स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो वायरल, मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में 4 जगह चोट की पुष्टि हुई है। एमएलसी में उनकी आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। उनके बाएं पैर और दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह पीड़ित स्वाती मालीवाल का मेडिकल टेस्ट कराया था। उनका मेडिकल टेस्ट 3 घंटे तक चला। एक्सरे के साथ ही उनका सिटी स्कैन भी कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में उनके चेहरे पर अंदरूनी चोट की बात सामने आई।
तो केजरीवाल पर आरोप लगाती मालीवाल : इस बीच वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने राज्यसभा सांसद पर हमले के मामले में कहा कि स्वाति मालीवाल जब मुख्यमंत्री से मिलने आई थीं, यदि उस समय अरविंद केजरीवाल व्यस्त नहीं होते तो मालीवाल शायद बिभव कुमार के बजाय उन पर ही आरोप लगा देतीं।
पार्टी ने दावा किया कि एसीबी ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ अवैध भर्ती मामले में आरोप लगाए हैं और उन पर गिरफ्तारी का खतरा है, उन्हें भाजपा ने अपनी साजिश का चेहरा बनाया। अगर दिल्ली पुलिस निष्पक्ष है तो उसे दिल्ली के मुख्यमंत्री के सहयोगी बिभव कुमार की सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे (स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं। दिल्ली पुलिस को इस बात की जांच करना चाहिए कि ये कैसा षडयंत्र है। इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं।
Edited by : Nrapendra Gupta