• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Suspected ISI Agent Arrested for 'Leaking' Technical Secrets to Pakistan from BrahMos Nagpur Unit
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (14:56 IST)

गिरफ्तार हुआ ISI एजेंट, ब्रह्मोस की जानकारियां भेज रहा था अमेरिका और पाकिस्तान

गिरफ्तार हुआ ISI एजेंट, ब्रह्मोस की जानकारियां भेज रहा था अमेरिका और पाकिस्तान - Suspected ISI Agent Arrested for 'Leaking' Technical Secrets to Pakistan from BrahMos Nagpur Unit
नागपुर से एक कथित ISI एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। खबरों के अनुसार निशांत अग्रवाल नाम का यह एजेंट ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में काम कर रहा था।
 
ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए यह व्यक्ति ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्‍य खुफिया जानकारियां पाकिस्‍तान और अमेरिका भेज रहा था।
 
इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसने क्या- क्या सूचनाएं लीक की हैं। चौंकाने वाली बात यह कि निशांत अग्रवाल को 2017-18 का यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है।
 
कथित ISI एजेंट को उत्तरप्रदेश एटीएस और सैन्य खुफिया अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। एजेंट को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस को हराने के लिए अमित शाह ने तैयार की व्यूह रचना