• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court transfers Guru Granth Sahib sacrilege case to Chandigarh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (23:48 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले को चंडीगढ़ स्थानांतरित किया

सुप्रीम कोर्ट ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले को चंडीगढ़ स्थानांतरित किया - Supreme Court transfers Guru Granth Sahib sacrilege case to Chandigarh
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और अन्य के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई मंगलवार को फरीदकोट से चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दी। न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने याचिकाकर्ताओं की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि उनकी जान को खतरा है।
 
शीर्ष अदालत डेरा अनुयायियों सुखजिंदर सिंह, शक्ति सिंह, रंजीत सिंह, निशान सिंह, बलजीत सिंह, रणदीप सिंह और नरिंदर कुमार शर्मा द्वारा दायर स्थानांतरण याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। वर्ष 2015 के फरीदकोट बेअदबी मामले में आरोपी प्रदीप सिंह की नवंबर 2022 में पंजाब के कोटकपुरा में 5 अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी।
 
प्रदीप की हत्या के बाद अन्य आरोपियों ने बेअदबी के 3 मामलों में मुकदमे को पंजाब से बाहर की अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध करते हुए सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
NIA अदालत ने भोपाल-उज्जैन ट्रेन विस्फोट मामले में IS के 7 आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई