• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court shocks Modi government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (13:34 IST)

पशु बिक्री विवादित अधिसूचना पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका

पशु बिक्री विवादित अधिसूचना पर मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका - Supreme court shocks Modi government
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार की उस विवादित अधिसूचना पर रोक लगा दी है जिसमें गाय सहित अन्य वंशजों के खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। अब केंद्र सरकार अगले तीन महीने में नया नियम लेकर आएगी।
 
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मांस बिक्री के लिए गाय और उनके वंशजों की खरीद और बिक्री पर रोक के लिए नियमों में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। सरकार ने कहा कि वह मद्रास हाईकोर्ट के द्वारा जारी रोक में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी।
 
उल्लेखनीय है कि मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के इस विवादित नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह रोक पूरे देश में जारी रहेगा न कि सिर्फ तमिलनाडु में।
 
केंद्र सरकार ने इशारा दिया कि जारी किए गए नए नियम के नोटिफिकेशन को लागू नहीं करवाएगी। इस विवादित नोटिफिकेशन में केंद्र सरकार ने गाय और उनके वंशजों की बिक्री और खरीद पर सीधे तौर पर रोक लगा दी थी।
 
ये भी पढ़ें
गले में सांप डालकर नाच रहा था, मौत....