गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sukhoi Su-30 fighter jet crashes
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जून 2018 (18:15 IST)

सुखोई-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, HAL की हवाई पट्‍टी से भरी थी उड़ान

सुखोई-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, HAL की हवाई पट्‍टी से भरी थी उड़ान - Sukhoi Su-30 fighter jet crashes
मुंबई। एक अंडर प्रॉडक्शन सुखोई-30 विमान बुधवार को महाराष्ट्र में नासिक के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दो पायलट सुरक्षित बच गए।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना के परीक्षण पर एक सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमान नासिक के निकट एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में आग लग गई। दुर्घटना दोपहर 11.05 बजे के लगभग नासिक से 25 किलोमीटर दूर पिंपलगांव के पास वावी तुशी गांव में हुई। 
 
राहत की बात यह रही की विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचाई। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
 
विमान अभी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की देखरेख में अंडर प्रॉडक्शन में था। इसलिए अभी भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल नहीं हुआ था।
 
इस माह के शुरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद कम से कम आठ सुखोई-30 विमान दुर्घटना हो चुके हैं।
 
सुखोई मूलत: रूस में निर्मित लड़ाकू विमान है। भारत में इसका निर्माण हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में हो रहा है। निर्माणाधीन इस विमान ने एचएएल की हवाई पट्‍टी से ही उड़ान भरी थी। इस विमान की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 358 करोड़ से ज्यादा है। (वेबदुनिया/एजेंसी)
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सेना के निशानेबाज तैनात