• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Subramanian swamy on PMLA, Chickens coming home to roost
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जुलाई 2022 (15:33 IST)

सुब्रमण्यम स्वामी का चिदंबरम पर तंज, चिकन खुद फ्राई होने आ गया

सुब्रमण्यम स्वामी का चिदंबरम पर तंज, चिकन खुद फ्राई होने आ गया - Subramanian swamy on PMLA, Chickens coming home to roost
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, PMLA को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पी चिदंबरम व अन्य नेताओं के लिए, 'चिकन खुद फ्राई होने के लिए आने' जैसा है। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम ने ही यूपीए सरकार में ईडी को ताकत दी थीं। 
 
इस पर एक यूजर ने सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल किया कि आपमें और पी चिदंबरम में ज्यादा बुद्धिमान कौन है?  
 
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को विपक्ष को बड़ा झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारों को बरकरार रखा। शीर्ष अदालत ने याचिका खारिज करते हुए PMLA कानून में बदलाव को सही करार दिया। 
 
न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग को अन्य अपराध से जोड़कर नहीं देख सकते। पूछताछ के लिए ईडी को मिला अधिकार सही है। अदालत ने सेक्शन 3, 5, 18, 19, 24, 45, 50 और 53 को भी सही करार दिया।
 
अदालत ने कहा कि ईडी का समन भेजना, गिरफ्तारी करना सही है। गिरफ्तारी के लिए कारण बताना ही ईडी के लिए पर्याप्त है। हर मामले में ईसीआईआर (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) अनिवार्य नहीं है।
ये भी पढ़ें
MP में BJP के 64 जनपद अध्यक्ष जीते, इंदौर में विश्वजीत सिसोदिया, भोपाल के फंदा में प्रमोद राजपूत बने अध्यक्ष