• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. students can be failed before 8th class
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (07:25 IST)

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब आठवीं से पहले भी फेल होंगे बच्चे

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब आठवीं से पहले भी फेल होंगे बच्चे - students can be failed before 8th class
नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल ने बुधवार को आठवीं कक्षा तक के छात्रों को अनुत्तीर्ण ना करने की नीति खत्म करने को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने साथ ही देश में विश्व स्तर के 20 संस्थानों के निर्माण की मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजना को भी अपनी मंजूरी दे दी।
 
इसे लेकर बाल निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार संशोधन विधेयक में एक प्रावधान बनाया जाएगा जिससे राज्यों को साल के अंत में होने वाली परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर छात्रों को पांचवीं और आठवीं कक्षा में रोकने की मंजूरी मिल जाएगी।
 
हालांकि छात्रों को कक्षाओं में रोकने से पहले एक परीक्षा के जरिये सुधार का एक दूसरा मौका दिया जाएगा। विधेयक अब मंजूरी के लिए संसद में पेश किया जाएगा।
 
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मौजूदा प्रावधान के तहत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बिना भी आठवीं कक्षा तक बढ़ते जा सकते हैं। यह एक अप्रैल, 2011 को लागू हुए अधिनियम के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सेना का मोबाइल ऐप, सैनिकों को मिलेगी यह सुविधा...