• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. story on PNB Scam in a book
Written By
Last Updated : रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (15:06 IST)

साल भर पहले ही लिख दी थी पीएनबी घोटाले की कहानी, जानिए कौन हैं रवि सुब्रमण्‍यम...

साल भर पहले ही लिख दी थी पीएनबी घोटाले की कहानी, जानिए कौन हैं रवि सुब्रमण्‍यम... - story on PNB Scam in a book
पीएनबी महाघोटाले पर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। बैंकिंग जगत के लिए बड़ा झटका माने जा रहे इस घोटाले की कहानी साल भर पहले आई किताब इन द नेम ऑफ गॉड से मिलती है। समानता भी इतनी कि हीरे व्यापारी के नाम से लेकर कहानी तक सब कुछ वैसा का वैसा। 
 
लेखक रवि सुब्रमण्यन के उपन्यास 'इन द नेम ऑफ गॉड' की किताब में जिस बैंक घोटाले की कहानी को बयां किया गया, उसके मुख्य किरदार का नाम नीरव चौकसी है। जबकि हाल ही में उजागर हुए पीएनबी घोटाले के मास्टरमाइंड नीरव मोदी और मेहुल चोकसी हैं। कहानी के किरदार की तरह यह दोनों भी हीरा व्यापारी हैं। 
 
घोटाले की तरह ही किताब का पात्र नीरव चौकसी भी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए बैंक का इस्तेमाल करता है। वह गलत तरीके से बैंक से पैसे जुटाता था और आखिरकार पैसा लेकर फरार हो जाता है। कहानी में किरदार की पहुंच को बॉलीवुड और हॉलीवुड तक बताया गया है। 

कौन है रवि सुब्रमण्यन : प्रसिद्ध भारतीय लेखक रवि सुब्रमण्यन एक बैंकर हैं। वे बैंकिंग सिस्टम पर लगातार किताबें लिखते रहे हैं। उन्होंने कई प्रसिद्ध थ्रीलर्स लिखे हैं, जिसमें उनकी अवॉर्ड विनिंग 'इंक्रिडिबल बैंकर' और 'बैंक्सटर एंड बैंकरप्स' जैसी किताबें शामिल हैं।
 
महाघोटाले की खबर आने पर रवि सुब्रमण्यन ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएनबी महाघोटाले और अपनी किताब को महज एक संयोग बताया। उन्होंने कहा इसे अजीब संयोग ही कहा जा सकता है और कुछ नहीं।
 
बहरहाल यह किताब उस वक्त तो लोगों की नजर में नहीं आ सकी लेकिन घोटाले के बाद इसकी बिक्री अचानक बढ़ गई और यह अब इसकी मांग अचानक बढ़ गई है।  
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
 
 
ये भी पढ़ें
मेट्रो फीडर और पार्किंग में भी चलेगा स्मार्ट कार्ड