• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. stone pelting in howrah, CM mamata banerjee blames bjp for violence
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (14:46 IST)

हावड़ा में लगातार दूसरे दिन भी पथराव, सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा को बताया जिम्मेदार

हावड़ा में लगातार दूसरे दिन भी पथराव, सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा को बताया जिम्मेदार - stone pelting in howrah, CM  mamata banerjee blames bjp for violence
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि राम नवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा के लिए भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि प्लान तरीके से हिंसा फैलाई गई। दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से इलाके में शांति बनाये रखने की अपील की। इस बीच हावड़ा में लगातार दूसरे दिन भी पथराव हुआ। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
बनर्जी ने कहा कि हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और ना ही मुस्लिम थे। बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ भाजपा हथियारों के साथ हुई इस हिंसा में शामिल थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी जिनकी संपत्तियों को झड़पों के दौरान नुकसान पहुंचा।
 
उन्होंने कहा कि राम नवमी के जुलूस को रोका नहीं गया था। उन्होंने कहा कि रूट कैसे बदला? दूसरी तरफ, विश्व हिंदू परिषद ने रूट बदलने के आरोपों को गलत बताया है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हावड़ा में गुरुवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन के एक वर्ग में शिथिलता का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
पुलिस के अनुसार, हावड़ा में राम नवमी के मौके पर दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान इलाके में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। जिले के काजीपाड़ा इलाके में और आसपास शुक्रवार को स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रही। इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, सरकार कोविड संबंधी किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार