• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Statement of TMC MP Mahua Moitra regarding the new Parliament House
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मई 2023 (17:28 IST)

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा- मोदी के खुद के पैसों से निर्मित 'मकान' का गृह प्रवेश नहीं

Mahua Moitra
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने नए संसद भवन का उद्घाटन करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके खुद के पैसों से निर्मित मकान का 'गृह प्रवेश' नहीं है। प्रधानमंत्री 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं।

मोइत्रा ने एक ट्वीट में कहा, पदानुक्रम में भारत के राष्ट्रपति पहले स्थान पर, उपराष्ट्रपति दूसरे स्थान पर और प्रधानमंत्री तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने कहा, सरकार संवैधानिक शिष्टता के प्रति बेपरवाह है। यह मोदीजी के खुद के पैसों से निर्मित मकान का गृह प्रवेश नहीं है। तृणमूल कांग्रेस 28 मई के (उद्घाटन) कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी। भाजपा को शुभकामनाएं।

नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजाय प्रधानमंत्री के करने पर आपत्ति जताते हुए टीएमसी ने सभी विपक्षी दलों के साथ इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित