गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. State Bank of India customer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (10:31 IST)

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया यह बड़ा तोहफा, जानिए आपको क्या मिलेगा फायदा...

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया यह बड़ा तोहफा, जानिए आपको क्या मिलेगा फायदा... - State Bank of India customer
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किए जाने से पहले निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों की ओर से भी एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया जा चुका है।


अब चुनिंदा मैच्योरिटी के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.80 प्रतिशत हो गई हैं। अलग-अलग मैच्योरिटी की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है, जो कि 1 करोड़ से नीचे की जमा पर लागू होंगी और नई दरें तत्काल प्रभाव से यानी 28 नवंबर से ही लागू कर दी गई हैं।

एसबीआई की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किए जाने से पहले निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों की ओर से भी एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया जा चुका है।

एचडीएफसी बैंक की ओर से डिपॉजिट रेट में 0.5 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 0.25 प्रतिशत का इजाफा चुनिंदा मैच्योरिटी के लिए इसी महीने की शुरुआत में किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र : किसानों को कर्ज माफी, बच्चियों को नि:शुल्क शिक्षा का वादा