• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कोयला घोटाला : ईडी के नए विशेष वकील का नाम सोमवार को तय कर सकता है सुप्रीम कोर्ट
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (14:54 IST)

कोयला घोटाला : ईडी के नए विशेष वकील का नाम सोमवार को तय कर सकता है सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court | कोयला घोटाला : ईडी के नए विशेष वकील का नाम सोमवार को तय कर सकता है सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए विशेष वकील का नाम सोमवार को तय कर सकता है।
 
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने शुक्रवार को कहा कि उसने ईडी के विशेष वकील के तौर पर पेश हो रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस चीमा को वहां से हटाने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है, लेकिन इस पद के लिए केंद्र कोई और नाम सुझाए।
 
केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह नए नाम के साथ सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश होंगे। इसके बाद न्यायालय ने सुनवाई सोमवार तक स्थगित करते हुए कहा कि वह उसी दिन नए विशेष वकील को नियुक्त करने का आदेश दे सकता है।
 
गौरतलब है कि निचली अदालत में चल रहे केस में पेश होते रहे चीमा ने खुद को मुक्त करने की दरख्वास्त की है। न्यायालय ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है, हालांकि चीमा सीबीआई के लिए पेश होते रहेंगे।