शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sourav ganguly meets west bengal governor jagdeep dhankhar
Written By
Last Modified: रविवार, 27 दिसंबर 2020 (19:30 IST)

पश्चिम बंगाल : BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले सौरव गांगुली

पश्चिम बंगाल : BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले सौरव गांगुली - sourav ganguly meets west bengal governor jagdeep dhankhar
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ये माना जा रहा है कि गांगुली राजनीति में इंट्री कर सकते हैं।

पिछले कुछ दिनों से गांगुली की भाजपा में जाने की अटकलें चल रही थीं। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि यह ‘शिष्टाचार भेंट’ थी और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांगुली के राजनीति से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। गांगुली शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर राजभवन पहुंचे लेकिन उन्होंने मुलाकात के कारणों को लेकर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

गांगुली और धनखड़ के बीच यह मुलाकात शाम पांच बजकर 40 मिनट तक चली। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि गांगुली के राज्यपाल से मुलाकात का संबंध राज्य की राजनीतिक गतिविधियों से नहीं है। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
योगी का अधिकारियों को फरमान- ब्रिटेन, फ्रांस व अन्य देशों से उत्तर प्रदेश आए लोगों को किया जाए क्वारंटीन