• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में दंगों का दाग : गृहमंत्री अमित शाह से सोनिया ने मांगा इस्तीफा
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (13:47 IST)

दिल्ली में दंगों का दाग : गृहमंत्री अमित शाह से सोनिया ने मांगा इस्तीफा

Delhi violence | दिल्ली में दंगों का दाग : गृहमंत्री अमित शाह से सोनिया ने मांगा इस्तीफा
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने दिल्ली में भड़की हिंसा (Delhi violence) के लिए केन्द्र की भाजपा नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की।

श्रीमती गांधी पूरी मुखरता से अपनी बात रखते हुए कहा कि इस हादसे के लिए केन्द्र और दिल्ली सरकार पूरी नाकाम रही हैं। उन्होंने सवाल किया कि रविवार के दिन गृहमंत्री अमित शाह क्या कर रहे थे? दिल्ली जल रही थी, वे तीन दिन से कहां थे? इसी तरह का सवाल उन्होंने मुख्‍यमंत्री केजरीवाल से पूछा कि तीन दिन से वे कहां थे और क्या कर रहे थे?

उन्होंने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत हिंसा भड़काई गई। कपिल मिश्रा को परोक्ष रूप से निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए। राजधानी में दंगों का माहौल बनाया गया। दिल्ली चुनाव के दौरान भी इस तरह के भाषण दिए गए। सोनिया ने कहा कि हिंसा भड़कने के बाद दिल्ली में अर्धसैनिक बलों को क्यों नहीं बुलाया गया।

दिल्ली की हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि ‍केन्द्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हुई। खुफिया एजेंसियां इस मामले में पूरी तरह नाकाम रहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के समय से ही डर और नफरत का माहौल बना दिया गया था। 
ये भी पढ़ें
#DelhiRiots2020 : दहला देंगी दिल्ली हिंसा की ये 10 तस्वीरें, दिलवाली दिल्ली हुई दंगाइयों के हवाले... (Photos)