बर्फबारी से परेशान कश्मीर में आई हाईटेक मशीन, मात्र 1 घंटे में कर देती है 5000 टन बर्फ साफ
श्रीनगर/जम्मू। कश्मीर घाटी में बर्फ हर साल शीत ऋतु के दौरान महत्वपूर्ण राजमार्गों और सड़कों को अवरुद्ध कर देती है। इसके मद्देनजर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने अब उच्च प्रौद्योगिकी वाली मशीनें खरीदी है जो महज तीन घंटे में एक किलोमीटर तक के क्षेत्र में फैली बर्फ को साफ कर देती हैं।
अत्यधिक गति वाली इन मशीनों को 18,500 फुट की ऊंचाई या इससे अधिक ऊंचाई पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये एक घंटे में पांच हजार टन बर्फ को हटा सकती हैं।
इटली से खरीदी यह मशीन : अधिकारियों ने कहा कि जाड़े के दिनों में बर्फ के चलते श्रीनगर-लेह, जम्मू-श्रीनगर, गुरेज-बांदीपुरा और कुपवाड़ा-करनाह राजमार्गों सहित महत्वपूर्ण रणनीतिक मार्ग बंद हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए इटली से सात फ्रेसिया मशीन खरीदी गई हैं। बर्फ काटने वाली ये मशीनें उच्च प्रौद्योगिकी से युक्त हैं।
तुरंत खुलेंगे रास्ते, नहीं लगेगा जाम : बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें चार मशीनें मिल गई हैं और शेष तीन मशीन जल्द मिल जाएंगी। बर्फ से अवरुद्ध होने वाले इन महत्वपूर्ण राजमार्गों और दर्रों को इन मशीनों की मदद से तुरंत खोला जा सकेगा।
यहां इस्तेमाल होगी मशीन : नई मशीनों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर सुरंग, बांदीपुरा-गुरेज मार्ग पर त्रेगबाल, हंदवाड़ा के नौगाम और तंगधार, कुपवाड़ा के साधना दर्रे में इस्तेमाल के लिए रखा गया है।