• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. snowfall in Jammu kashmir
Written By
Last Modified: रविवार, 1 जनवरी 2023 (12:01 IST)

जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, सड़क पर 3 फुट बर्फ, बंद हो सकती है मुगल रोड

जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, सड़क पर 3 फुट बर्फ, बंद हो सकती है मुगल रोड - snowfall in Jammu kashmir
रजौरी/जम्मू। जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड को हाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण बंद किया जा सकता है। पीर की गली और इसके आसपास के इलाकों में तीन फुट तक बर्फ जम जाने के कारण गुरुवार को ही सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था।
 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक अभियंता तारीक खान ने कहा कि हाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर फिर से यातायात बहाल करने की संभावना कम है, क्योंकि आने वाले दिनों में और हिमपात की संभावना है। हम आधिकारिक संदेश का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि सर्दियों के लिए सड़क को बंद करने की घोषणा कर सकें।
 
पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के मद्देनजर हर साल यह सड़क आमतौर पर सर्दियों के दौरान बंद रहती है।
 
खान ने कहा कि विभाग पिछले साल नवंबर से दिसंबर के बीच 3 बार भारी बर्फबारी के बावजूद सड़क को खुला रखने में सफल रहा। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात,राजौरी-पुंछ रेंज) आफताब शाह ने कहा कि मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही केवल पोशाना सेना शिविर तक ही संभव है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
मुश्किल में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, दर्ज हुआ यौन उत्पीड़न का मामला