• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar's statement on Maharashtra assembly elections 2024
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जुलाई 2022 (10:39 IST)

मिशन 2024 के लिए शरद पवार ने कसी कमर, बोले- हमें मिलकर लड़ना चाहिए विधानसभा चुनाव

मिशन 2024 के लिए शरद पवार ने कसी कमर, बोले- हमें मिलकर लड़ना चाहिए विधानसभा चुनाव - Sharad Pawar's statement on Maharashtra assembly elections 2024
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने भविष्य में महा विकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तीनों दलों को मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर फैसला पार्टी और गठबंधन में शामिल घटकों के साथ बातचीत के जरिए ही लिया जाएगा।

खबरों के अनुसार, अपने 2 दिवसीय दौरे पर औरंगाबाद पहुंचे शरद पवार ने रविवार को कई मुद्दों पर बात की है। महाराष्ट्र में भाजपा की मदद से एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद महा विकास अघाड़ी पार्टी के भविष्‍य को लेकर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मेरी इच्छा है कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन को 2024 विधानसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ना चाहिए।

पवार ने शिवसेना के बागी विधायकों द्वारा बगावत के लिए दिए गए कारणों पर कहा कि नाराज विधायकों ने कोई सही कारण नहीं बताया था। कई बार वे हिंदुत्व की बात करते रहे लेकिन उनके फैसले के कारणों का कोई अर्थ नहीं है।

गोवा में कुछ कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर पवार ने कहा कि कैसे कोई भूल सकता है जो कर्नाटक, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हुआ। उन्होंने कहा कि मेरी राय है कि गोवा में ऐसा होने में समय लगेगा।

उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में बगावत होने के बाद 29 जून को एमवीए सरकार का पतन हो गया था। शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की, जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।