• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Search operation on for pilot missing in MiG-29K fighter aircraft crash, Navy says Campaign to trace missing MiG-29 pilot continues
Written By
Last Updated : रविवार, 29 नवंबर 2020 (21:27 IST)

मिग-29 के लापता पायलट का पता लगाने के लिए अभियान जारी

मिग-29 के लापता पायलट का पता लगाने के लिए अभियान जारी - Search operation on for pilot missing in MiG-29K fighter aircraft crash, Navy says Campaign to trace missing MiG-29 pilot continues
नई दिल्ली। नौसेना के गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29के लड़ाकू विमान के लापता पायलट का पता लगाने के लिए दिन-रात तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और नौसेना युद्धपोत, विमान, हेलिकॉप्टर तथा नौका निरंतर इस काम में जुटे हैं।
 
नौसेना के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मिग-29के प्रशिक्षु विमान के कुछ मलबे का पता चला है। उन्होंने कहा कि इस विमान के गीयर, टर्बो चार्जर, ईंधन टैंक इंजन और विंग इंजन का पता लगा लिया गया है।
 
लापता पायलट का पता लगाने के लिए नौ युद्धपोत, 14 विमान तथा तेज गति से चलने वाली नौका अभियान चला रहे हैं। तटीय पुलिस भी इस काम में लगी है और आसपास के गांव के मछुआरों से भी सहयोग करने को कहा गया है।
 
यह प्रशिक्षु विमान गुरुवार शाम को गोवा के निकट अरब सागर के ऊपर उड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान ने विमानवाहक पोत विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी। विमान के एक पायलट को बचा लिया गया था जबकि दूसरे पायलट का कुछ नहीं पता चल सका था। (वार्ता)