मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. savarkar grand son files defamation case against rahul gandhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (07:47 IST)

मुश्किल में राहुल गांधी, अब सावरकर के पोते ने दर्ज कराया मानहानि का मामला

मुश्किल में राहुल गांधी, अब सावरकर के पोते ने दर्ज कराया मानहानि का मामला - savarkar grand son files defamation case against rahul gandhi
पुणे। हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने बुधवार को महाराष्ट्र की एक अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने गांधी पर लंदन में अपने संबोधन के दौरान सावरकर पर झूठे आरोप लगाने का इल्जाम लगाया।
 
सात्यकी सावरकर ने कहा कि उनके वकीलों ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत के साथ शहर की अदालत का रुख किया है। चूंकि अदालत के अधिकारी आज अनुपस्थित थे, इसलिए उन्होंने हमें मामले की संख्या जानने के लिए शनिवार को फिर आने को कहा।
 
सात्यकी ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान सावरकर का विषय उठाया था। उन्होंने ने उपस्थित लोगों से कहा था कि वीडी सावरकर ने एक किताब लिखी थी जिसमें कहा था कि वह और उनके 5 से 6 दोस्त एक मुस्लिम व्यक्ति को पीट रहे थे और उन्हें (सावरकर) खुशी हुई।
 
सात्यकी ने कहा कि राहुल गांधी ने इस घटना के बारे में बताते हुए पूछा कि क्या यह कायराना हरकत नहीं है। सबसे पहली बात गांधी द्वारा सुनाई गई यह घटना काल्पनिक है। वैज्ञानिक प्रवृत्ति के व्यक्ति सावरकर के जीवन में ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। वह लोकतंत्र में विश्वास करते थे और उन्होंने मुसलमानों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी थी।
 
उन्होंने कहा कि सावरकर के बारे में राहुल गांधी का बयान झूठा, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक था। सात्यकी ने कहा कि सावरकर को बदनाम करने के इस प्रयास के बाद, हमने चुप नहीं बैठने का फैसला किया और राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया।
 
उन्होंने दावा किया कि बातचीत के दौरान इस तरह की टिप्पणी का राहुल गांधी का एक वीडियो उपलब्ध है और इसे अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में 33 साल बाद अचानक बढ़ी शिकारों की मांग, जानिए कितने दिन में तैयार होता है शिकारा