शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Satyendra Jain made this new demand in Tihar Jail
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 मई 2023 (09:21 IST)

Satyendra Jain : सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल में की यह नई डिमांड, जेलर को लिखी चिट्ठी...

Satyendra Jain
Satyendra Jain News : मनीलॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार सत्‍येंद्र जैन ने जेलर को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि मैं अकेलापन महसूस कर रहा हूं, मेरे सेल में कैदियों की संख्या बढ़ाई जाए। जैन की इस गुहार पर जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर कर दिया, लेकिन अब जेल अधिकारी पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

खबरों के अनुसार, मनीलॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। जैन इस बार जेल अधीक्षक से अपने सेल में कैदियों की संख्या बढ़ाने की गुहार लगाने की वजह से चर्चा में हैं। सत्येंद्र जैन के कहने पर जेल अधिकारी ने उनकी सेल में 2 कैदियों को शिफ्ट किया था।

अब जेल अधिकारी पर कार्रवाई शुरू हो गई है। जैन ने अपने मनोचिकित्क के सुझाव का हवाला देते हुए कहा कि वे सेल में अकेले होने की वजह से डिप्रेसन में भी रहने लगे हैं। मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने और सामाजिक दायर बढ़ाने की सलाह दी है।

लेकिन जैसे ही तिहाड़ जेल के प्रशासन को इसकी भनक लगी, उन्होंने तुरंत उन दोनों कैदियों को वापस उनके पुराने सेल में भेज दिया। साथ ही जेल नंबर सात के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इससे पहले तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का मालिश का कथित वीडियो सामने आने के बाद विवाद हुआ था।

उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को मनीलान्ड्रिंग मामले में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
यूपी में स्कूल की 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण, आरोपी मोहम्मद अली गिरफ्तार