मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sarahah App
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (14:16 IST)

खतरे की दस्तक! सावधान हो जाएं Sarahah ऐप से...

खतरे की दस्तक! सावधान हो जाएं Sarahah ऐप से... - Sarahah App
एक तरफ लोग ब्लू व्हेल गेम का खौफ झेल रहे हैं, दूसरी ओर Sarahah नाम के एक खतरनाक ऐप ने भी दस्तक दे दी है। इतना ही नहीं यह ऐप इतना चर्चित हो गया है कि गूगल प्ले स्टोर से 5 से 10 लाख लोग इसे इंस्टॉल कर चुके हैं।
 
एक जानकारी के मुताबिक यह ऐप 30 से ज्यादा देशों में यह ऐप लोकप्रिय हो चुका है। सऊदी अरब के जैनुल आबेदीन नामक व्यक्ति द्वारा बनाया गया है यह ऐप ऐप्पल प्ले स्टोर पर शीर्ष चार ट्रेडिंग ऐप की लिस्ट में शामिल हो गया है। ऐप का दावा है कि इसके जरिए यूजर्स अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों और दोस्तों को ईमानदार फीडबैक भेज सकते हैं।
 
क्यों खतरनाक है यह ऐप : इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति बिना लॉग इ‍न किए किसी को भी मैसेज भेज सकता है। इसमें मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं हो पाएगा। जानकार मान रहे हैं कि इससे साइबर बुलिंग का खतरा बढ़ जाएगा साथ ही यह ऐप नकारात्मकता को बढ़ावा देगा। 
 
हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि इस ऐप को दुनियाभर में फेसबुक और स्नेपचैट से ज्यादा तवज्जो मिल रही है। इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी प्रोफाइल बना सकता है। साथ ही दूसरा व्यक्ति बिना अपनी पहचान बताए मैसेज छोड़ सकता है। 
 
ध्यान रखने वाली बात यह है कि एक तरफ लोग फेसबुक और ट्‍विटर जैसी सोशल साइट्‍स पर फर्जी आईडी बनाकर अपराधों को अंजाम दे देते हैं, ऐसे में Sarahah पर तो आसानी से व्यक्ति अपनी पहचान छिपा सकता है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि इस तरह की ऐप से फर्जीवाड़े को बढ़ावा ही मिलेगा।