गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sajjan singh verma amid speculations about kamal nath joining bjp
Last Updated : शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (21:18 IST)

कमलनाथ को लेकर कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान, BJP में जाने के सवाल पर क्या बोले

कमलनाथ को लेकर कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान, BJP में जाने के सवाल पर क्या बोले - sajjan singh verma amid speculations about kamal nath joining bjp
Sajjan Singh Verma
कमलनाथ (kamal nath)  के कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़कर भाजपा (BJP) में जाने की खबरों से सियासी तूफान आ गया है। इस बीच कमलनाथ के कट्टर समर्थक सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma)  का एक बयान भी सामने आया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच उनके खास समर्थक और मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया खातों से कांग्रेस का उल्लेख हटा दिया।
इस बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने इंदौर में कहा कि मैंने अपने नेता कमलनाथ का अनुसरण करते हुए सोशल मीडिया पर अपने परिचय में बदलाव किया है, लेकिन कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में जाने को लेकर फिलहाल कोई भी निर्णय नहीं हुआ है।

वर्मा ने अपने नए सोशल मीडिया परिचय में खुद को ‘पूर्व काबीना मंत्री, पूर्व सांसद, मध्यप्रदेश’ बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया खातों पर अपनी नयी प्रोफाइल तस्वीर भी अपलोड की है जिस पर "जन गण मन" लिखा है।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वे यह नहीं कह रहे कि इन दिनों कांग्रेस में कमलनाथ के साथ अपमानजनक बर्ताव हो रहा है, ‘लेकिन कोई भी नेता मान, सम्मान और स्वाभिमान पर आंच आने के बाद ही अलग दिशा में अपने कदम ले जाता है। वर्मा ने कहा कि उनके कदम भी उसी राह पर जाएंगे, जिस पर कमलनाथ चलेंगे। इनपुट भाषा