शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. S Jaishankar's statement on India-China relations
Written By
Last Updated :कोलकाता , शनिवार, 1 जुलाई 2023 (01:20 IST)

चीन पर बरसे जयशंकर, बोले- दो हाथों से बजती है ताली, उन्‍होंने खराब‍ किए रिश्‍ते

S Jaishankar
India-China Relations : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा गिरावट भारत की ओर से नहीं, बल्कि चीन की ओर से पैदा की गई है। विदेश मंत्री ने कहा कि ताली दोनों हाथों से बजती है और किसी रिश्ते को चलाने के लिए दोतरफा प्रयास जरूरी होता है।

मंत्री ने यहां 'नया भारत और विश्व' विषय पर श्यामा प्रसाद व्याख्यान देने के बाद यह बात कही। जब उनसे पूछा गया कि क्या दो एशियाई दिग्गजों के बीच कामकाजी संबंध हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा, अंततः ताली बजाने के लिए 2 हाथों की जरूरत होती है और चीन को भी व्यावहारिक रिश्ते में विश्वास होना चाहिए।

जयशंकर ने कहा कि अगर बेहतर कामकाजी संबंध बनाए रखना है तो चीन को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 1993 और 1996 में हुए समझौतों का पालन करना होगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Indore : कोरोना में खोया पिता, 15 साल की उम्र में पास की BA की परीक्षा, मोदी ने बढ़ाया था हौसला