महिला क्रिकेट टीम के लिए ऋषि कपूर ने किया ऐसा ट्वीट कि लोग भड़क गए
नई दिल्ली। रविवार को एक ओर जहां टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही थी वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ट्विटर पर मैच से जुड़े एक ट्वीट के चलते लोगों की आलोचना झेल रहे थे। सभी ने भारतीय महिला टीम को अपने अपने तरीके से शुभकामनाएं दी, लेकिन अभिनेता ऋषि कपूर ने एक विवादित ट्वीट कर दिया, जिससे वो ट्विटर पर ट्रोल हो गए। यह सब हुआ मैच के दौरान।
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उस पल को दोहराने की आशा व्यक्त की, जब साल 2002 में नेटवेस्ट फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के बालकनी में अपना शर्ट उतारकर लहराया था।
दरअसल, ऋषि कपूर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की टी-शर्ट निकालने की फोटो ट्वीट की थी। उस पर कपूर ने लिखा था कि 'मैं सौरव गांगुली के इस कृत्य फिर से लॉर्ड की बॉल्कनी से देखने का इंतजार कर रहा हूं जो उन्होंने साल 2002 में नटवेस्ट सीरीज के दौरान किया था।' उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई और उन्हें ट्रोल किया।
एक यूजर ने लिखा- सर वो चीप बॉलीवुड एक्टर्स नहीं हैं, जो ऐसी शर्मनाक हरकतें करेंगे। इसके तुरंत बाद ऋषि कपूर ने ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने लिखा- मैंने क्या गलत कहा है? मैंने ये नहीं कहा कि किसी महिला क्रिकेटर को यह करना चाहिए। बस यह कहा कि सौरव गांगुली को यह शो दोहराना चाहिए। आपका दिमाग गंदा है डियर।
प्रिया यादव ने लिखा कि क्या 'आपने यह चेक किया कि सौरव गांगुली लॉर्ड्स में हैं या नहीं? कृप्या अपने सेक्सिज्म को बेवकूफी से छिपाने की कोशिश मत किया करें।'
इसके पहले भी ऋषि विवादित ट्वीट्स कर के फंस चुके हैं। इस साल जून में जब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिडंत होने वाली थी तो ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था- 'बधाई हो पाकिस्तान! तुम फाइनल में आ गए? बेहतरीन! हमारे नीले रंग में तुम्हें रंगे देखकर खुशी हो रही है। अब नीले-पीले होने के लिए तैयार हो जाओ। हम तुम्हें पूरा नीला कर डालेंगे।'