गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Retail inflation, inflation
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (16:55 IST)

घटकर 4% से नीचे आ सकती है खुदरा मुद्रास्फीति

घटकर 4% से नीचे आ सकती है खुदरा मुद्रास्फीति - Retail inflation, inflation
नई दिल्ली। खुदरा मुद्रास्फीति अपने उच्चस्तर पर पहुंच चुकी है और अब यह नीचे आ सकती है। अगस्त माह के आंकड़ों में यह घटकर चार प्रतिशत से नीचे आ सकती है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।


रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति के जोखिम को कुछ बढ़ाचढ़ाकर माना जा रहा था, लेकिन अर्थव्यवस्था की बुनियादी कारक ऊंची मुद्रास्फीति को समर्थन नहीं देते हैं। जुलाई माह में खुदरा मुद्रास्फीति नौ महीने के निचले स्तर 4.17 प्रतिशत पर आ गई।

बोफाएमएल ने कहा कि अगस्त में खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 3.8 प्रतिशत रहेगी। आंकड़ों से पता चलता है कि खाद्य मुद्रास्फीति और नीचे आ रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 207 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त