राहुल गांधी को सजा से रेणुका चौधरी नाराज, कहा- PM मोदी ने मुझे शूर्पणखा कहा था, केस करूंगी
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा से कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी खासी नाराज नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे शूर्पणखा कहा था, मैं अब उनके खिलाफ केस करूंगी। उल्लेखनीय है कि सूरत की कोर्ट ने 2019 के मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा और जुर्माना लगाया है।
रेणुका चौधरी ने ट्वीट कर कहा, 'इस क्लासलेस अहंकारी ने मुझे राज्यसभा में शूर्पणखा कहा था। मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी। अब देखेंगे कि अदालतें कितनी तेजी से एक्शन लेंगी।' रेणुका ने अपने ट्वीट में वीडियो क्लिप भी शेयर की है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता अजय सेहरावत ने इसका जवाब देते हुए कहा कि रेणुका जी आप केस तो कर लो लेकिन ये कैसे साबित करोगे कि मोदी जी ने सूर्पनखा कहा है?
दरअसल 2018 को राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी सदन को संबोधित कर रहे थे, तब रेणुका चौधरी काफी तेज आवाज में हंसने लगीं। इस बीच तत्कालीन सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें टोका। इस पर नरेंद्र मोदी ने कहा- 'सभापति जी आपसे मेरी विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है।'
इस पर गृहमंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री के साथ शूर्पणखा का वीडियो शेयर किया था, जिस पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की थी।
रेणुका चौधरी ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भी शूर्पणखा का मुद्दा उठाया था। उन्होंन सवाल किया कि जब संसद में मोदी ने मेरी तुलना शूर्पणखा से की थी तब मीडिया कहां थी?
कौन थी शूर्पणखा : शूर्पणखा की रावण की तरह ही रामायण की एक पात्र थी। वह रावण की बहन थी। वाल्मीकि रामायण के अनुसार, जब राम और लक्ष्मण ने उससे विवाह करने की उसकी याचना को अस्वीकार कर दिया तब वह क्रोधित होकर सीता पर आक्रमण करने के लिए झपटी। इस पर लक्ष्मण ने उसके नाक-कान काट दिए। अपमानित होकर विलाप करती हुई वह अपने भाई रावण के पास गयी और रावण ने इस अपमान का बदला लेने की प्रतिज्ञा की। रावण, सीता को चुरा ले गया। राम-रावण युद्ध हुआ। अन्ततः राम ने जब रावण का वध किया।