नई दिल्ली। Weather Update : देशभर में मानसून (monsoon) का असर दिखाई दे रहा है। कई राज्यों में भारी बारिश देखी गई है। भारत के कई राज्यों में मानसून सक्रिय होने के साथ तेज बारिश से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी बढ़ रहा है। अगले दो दिन और अधिक भारी हो सकते हैं। आईएमडी ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के आंकड़ों मुताबिक जुलाई के शुरुआती आठ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश हुई, जिसने देशभर में वर्षा में कमी की भरपाई कर दी है। मानसून के आगमन के बाद से अब तक 243.2 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई है, जो सामान्य रूप से होने वाली वर्षा 239.1 मिमी से दो प्रतिशत अधिक है।
हिमाचल में रेड अलर्ट : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में 09 जुलाई के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी गई है। वहीं, 10 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने हिमाचल के लाहौल-स्पीति में अचानक बाढ़, हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की है।शनिवार दोपहर को जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
उधर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी लोगों को एसएमएस के जरिये सचेत रहने की सलाह दी जा रही है। रेड अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी परामर्श और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।
विभाग के अनुसार मौसम के संबंध में जारी की गई यातायात सलाह का पालन करें। उन इलाकों में जाने से बचें, जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है। नदी-नालों से दूर रहें। अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले सड़क पर ट्रैफिक जाम का पता करें। असुरक्षित स्थानों में रहने से बचें।
पंजाब हरियाणा में भारी बारिश : रविवार को भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और सोनीपत समेत कई क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई जबकि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर और पटियाला में भी भारी बारिश हुई।
दोनों राज्यों के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा के अंबाला शहर की थोक कपड़ा बाजार की कई दुकानों के अंदर पानी भर गया।
दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश के बाद दोनों राज्यों और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।
पंजाब में 50 गांव खाली करने के निर्देश : खराब मौसम की स्थिति के मद्देनजर पंजाब के जिला उपायुक्त विशेष सारंगल ने उपमंडल मजिस्ट्रेट शाहकोट को एहतियात के तौर पर 50 निचले और बाढ़ संभावित गांवों को खाली कराने के लिए कहा है। डीसी ने रविवार को बाढ़ के प्रति संवेदनशील गांवों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की।
उत्तराखंड में हाईअलर्ट : उत्तराखंड के देहरादून स्थित निदेशक, मौसम विज्ञान विभाग की ओर से रविवार को राज्य के तीन जिलों और 11 व 12 जुलाई दो दिनों के लिए कुल आठ जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून जनपदों तथा दिनांक 11 से 12 जुलाई तक राज्य के आठ जिलों चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गई है।
दिल्ली में टूटा 41 साल का रिकॉर्ड : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रविवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में रविवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। यहां पिछले 24 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, जो 41 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले 25 जुलाई 1982 को यहां 169.9 मिमी बारिश हुई थी।
इस बीच शनिवार को रिकॉर्ड बारिश के बाद कनॉट प्लेस के गलियारों से लेकर लुटियंस दिल्ली के चौड़े रास्ते राष्ट्रीय राजधानी की हर सड़कें जलमग्न हो गईं। जलजमाव के कारण मिंटो ब्रिज को बंद करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि जलजमाव की लगभग 200 शिकायतें मिलीं।
राजस्थान में भारी बारिश : राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है और प्रदेश के झुंझुनू के उदयपुरवाटी में कल से रविवार सुबह तक अधिकतम 12 सेमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई जबकि कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी।
मौसम विभाग के अनुसार मलसीसर (झुंझुनू) में 11 सेंटीमीटर,, झुंझुनू में 9 सेंटीमीटर, , मांगलियावास (अजमेर) में 8 सेंटीमीटर और सीकर में सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। कई अन्य इलाकों में भी सात सेमी से कुछ कम बारिश दर्ज की गई। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma