नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान उत्तर भारत में 200 मिलीमीटर (8 इंच) से अधिक बारिश दर्ज की गई जिस वजह से जम्मू-कश्मीर से लेकर हरियाणा तक कई राज्य लगातार दूसरे दिन रेड अलर्ट पर हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों की अवधि में 153 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो 41 सालों में सर्वाधिक है। IMD ने अनेक राज्यों में तेज वर्षा की चेतावनी दी है।
भारी बारिश ने जहां शुरुआत लोगों को गर्मी और उमस से निजात दिलाई, अब वहीं पहाड़ी राज्यों में विनाशकारी हो गई है और नदियां उफान पर हैं जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन हो रहा है। स्थानीय बाढ़ के कारण कुछ मार्ग बंद हो गए हैं और पर्यटकों के लिए सलाह जारी की गई है जबकि मैदानी इलाकों के शहर यातायात संकट से जूझ रहे हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मूसलधार बारिश और दिल्ली में मौसम की पहली भारी बारिश हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए जुलाई में देश में भारी बारिश होना सामान्य बात है।
वर्षा गतिविधि अब पूर्व की ओर बढ़ रही है।
भारी बारिश जारी रहने के कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्से रविवार को रेड अलर्ट पर रहे। शनिवार को चंडीगढ़ में 302 मिमी बारिश हुई जबकि अंबाला (हरियाणा) में 220 मिमी, ऊना (हिमाचल प्रदेश) में 160 मिमी और धर्मशाला, मनाली (एचपी) एवं भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर) में 120 मिमी से अधिक बारिश हुई।
1958 के बाद से यह तीसरी सबसे अधिक बारिश है, जब 20 जुलाई को 1 ही दिन में 266 मिमी और 25 जुलाई 1982 को केवल 24 घंटों में 169.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। दिल्ली में लगातार मूसलधार बारिश के कारण उफनाए नालों और जलमग्न सड़कों के कारण वाहन चालकों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा। जलभराव होने के चलते मिंटो ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
11 जुलाई के बाद उत्तर भारत में वर्षा की तीव्रता कम हो जाएगी, लेकिन जैसे-जैसे वर्षा प्रणाली पूर्व की ओर बढ़ेगी, पूर्वी राज्यों में यह बढ़ेगी। सिस्टम की गति धीमी हो गई है, क्योंकि यह मानसूनी हवाओं के साथ संपर्क में है। उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले 5 दिनों में कम से कम 13 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि वर्षा की तीव्रता विशेष रूप से सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर में अधिक होगी। अगले 5 दिनों के दौरान आईएमडी ने पहले ही इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश, गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
उत्तर-पूर्व भारत, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, लद्दाख, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तटीय आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।
Edited by: Ravindra Gupta