• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (16:00 IST)

DTC बसों के रखखाव में भ्रष्टाचार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की CBI जांच की सिफारिश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की दिल्ली सरकार की बसों की खरीद की CBI जांच की सिफारिश | CBI
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार द्वारा 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से प्राथमिक जांच कराने की सिफारिश की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा की गई इन बसों की खरीद के वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) में भ्रष्टाचार का मामला इस साल मार्च में विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने उठाया था। उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित 3 सदस्यीय समिति ने एएमसी में प्रक्रियागत खामियां पाई थीं और उसने उसे निरस्त करने की सिफारिश की थी। अधिकारियों ने बताया कि जुलाई में उपराज्यपाल ने इस मामले को विचारार्थ गृह मंत्रालय के पास भेज दिया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राजौरी जिले के थन्नामंडी में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 2 सैनिक शहीद