• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ravi shankar prasad on tharoor statement on Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (19:00 IST)

थरूर ने बिच्छू से की मोदी की तुलना, भाजपा ने राहुल से की माफी की मांग

थरूर ने बिच्छू से की मोदी की तुलना, भाजपा ने राहुल से की माफी की मांग - ravi shankar prasad on tharoor statement on Modi
नई दिल्ली। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना बिच्छू से करने के कांग्रेस के नेता शशि थरूर के बयान को शर्मनाक करार देते हुए मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए माफी मांगे।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि आप अपने को शिव भक्त कहते हैं लेकिन आपकी पार्टी के एक छोटे नेता ने शिवलिंग पर चप्पल फेंकने की बात कही है। क्या यह भगवान शिव का अपमान नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को आगाह किया कि हिन्दू देवी-देवताओं का इस तरह का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
 
उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है, देश इसका जवाब देगा। इससे गांधी और उनकी पार्टी की हताशा का भी पता चलता है। प्रसाद ने कहा कि वह गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या वे थरूर द्वारा शिवलिंग पर चप्पल फेंकने की बात का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व अपना रूख स्पष्ट करे या माफी मांगे। उन्होंने कहा कि यह और भी अनुचित है कि एक आरोपित कांग्रेस नेता हिन्दू देवता पर इस तरह का बयान दे रहे हैं।
 
रिपोर्टों के अनुसार थरूर ने मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी और कहा था कि आप उसे हाथ से हटा नहीं सकते और न ही चप्पल से मार सकते हैं। (वार्ता)