• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramdev Withdraws Allopathy Remarks After Huge Row, Ministers Letter
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (01:06 IST)

रामदेव ने वापस लिया एलोपैथी पर दिया बयान, जताया खेद, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के पत्र का भी दिया जवाब

रामदेव ने वापस लिया एलोपैथी पर दिया बयान, जताया खेद, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के पत्र का भी दिया जवाब - Ramdev Withdraws Allopathy Remarks After Huge Row, Ministers Letter
नई दिल्ली। योग गुरु रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर अपने उस हालिया बयान को वापस ले लिया, जिसका चिकित्सक बिरादरी ने कड़ा विरोध किया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एक पत्र का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं।
 
उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि माननीय हर्षवर्धनजी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिए गए योग गुरु रामदेव के बयान को रविवार को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए उन्हें इसे वापस लेने को कहा था।
 
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए शनिवार को कहा था कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी ‘बकवास विज्ञान’ है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोनाकाल में Cyclone Yaas का खतरा, चलेंगी 155-165km/h की रफ्तार से हवाएं, 25-26 मई को इन इलाकों में बरपा सकता है कहर, Airforce ने तैनात किए 25 हेलीकॉप्टर