पद्मावती विवाद : टीजर दिखाने पर भड़की करणी सेना, मचाया उपद्रव
श्री राजपूत करणी सेना के करीब 50 कार्यकर्ताओं ने कोटा के एक सिनेमा हॉल में संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'पद्मावती' के टीजर की स्क्रीनिंग का विरोध करते हुए उपद्रव किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
गुमानपुरा पुलिस स्टेशन के सर्कल प्रभारी आनंद यादव ने बताया कि करणी सेना के सदस्यों ने बुकिंग काउंटर, खिड़कियों, दरवाजों और थिएटर के फर्नीचर को निशाना बनाया और तोड़-फोड़ की। थिएटर में कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव करने की भी खबरें हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामूली बल प्रयोग किया जिसके बाद कार्यकर्ता वहां से हटे। हिंसा करने के सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और 30-40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हिंसा के संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
यादव ने बताया कि वे सिनेमा हॉल के प्रबंधक की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रहे हैं। रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित फिल्म 'पद्मावती' के टीजर की थिएटर में स्क्रीनिंग को लेकर कार्यकर्ता गुस्साए हुए थे। अधिकारी ने बताया कि विरोध के बाद टीजर की स्क्रीनिंग रोक दी गई। (भाषा)