पुलवामा आतंकी हमले पर राजनाथ बोले- बेकार नहीं जाएगा बलिदान, मुंहतोड़ देंगे जवाब
नई दिल्ली। इस्लामिक आतंकियों ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक प्रशिक्षण केंद्र पर हमला कर दिया। जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए।
हमले की निंदा करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें हमारे जवानों पर गर्व है। यह आतंकी हमला कायरता से भरा था। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।पुलवामा हमले पर बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ ने कहा, 'सारा देश शहीद जवान के परिवारों के साथ खड़ा है।'
उल्लेखनीय है कि पुलवामा जिले के लेथपोरा में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस बल के कैम्प पर हुए हमले में रविवार शाम को सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया था जो सोमवार सुबह फिर से शुरू कर दिया गया है। सुरक्षाबल एक-एक कर सभी इमारतों की तलाशी ले रहे हैं।
गौरतलब है कि शनिवार देर रात करीब दो बजकर पंद्रह मिनट पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के 185वीं बटालियन के कैम्प पर फिदायीन हमला कर दिया था। भारी मात्रा में हथियारों से लैस 3-4 आतंकवादियों ने लाथपोरा इलाके के शिविर में प्रवेश कर हथगोला फेंका और फिर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जैश ने इसे आतंकी नूर त्राली की मौत का बदला बताया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक सुरक्षाबलों और पुलिस ने 'ऑपरेशन ऑल आउट' के तहत करीब 210 आतंकवादियों को मार गिराया है।
सीआरपीएफ के अपर महानिदेशक ने बताया कि तीन आतंकियों को मार गिराया गया है और एक आतंकी की तलाश अभी भी जारी है।