शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath said, self-reliance is not an option but the need of the country
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 17 जून 2023 (15:50 IST)

राजनाथ बोले, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता एक विकल्प नहीं बल्कि देश की जरूरत

राजनाथ बोले, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता एक विकल्प नहीं बल्कि देश की जरूरत - Rajnath said, self-reliance is not an option but the need of the country
Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 1971 के युद्ध और कारगिल युद्ध (Kargil war) का उदाहरण देते हुए तेजी से बदल रहे वैश्विक परिदृश्य में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (sel reliance) पर जोर देते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता एक विकल्प नहीं, बल्कि इस देश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी चीज को लेकर परनिर्भर नहीं हुआ जा सकता इसलिए हमारे पास खुद को मजबूत करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
 
उन्होंने शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को याद करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध के समय देश को रक्षा उपकरण देने से मना कर दिया गया था और देश को दूसरा रास्ता तलाशना पड़ा था। यही हाल कारगिल युद्ध के दौरान था, जब सशस्त्र बलों ने उपकरणों की भारी जरूरत महसूस की थी।
 
रक्षामंत्री ने कहा कि 1971 के युद्ध में जब हमें उपकरणों की सबसे अधिक जरूरत थी, हमें उपकरण देने से मना कर दिया गया। हमें दूसरा रास्ता तलाशना पड़ा। मैं उन देशों का नाम नहीं लेना चाहता जिन्होंने हमारा अनुरोध ठुकरा दिया था।
 
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध का ही उदाहरण लें। जब हमारे रक्षा बलों ने इन उपकरणों की प्रबल आवश्यकता महसूस की, उस समय वे देश हमें शांति का पाठ पढ़ा रहे थे, जो पारंपरिक तौर पर हमें हथियारों की आपूर्ति किया करते थे और उन्होंने भी हमें हथियार देने से मना कर दिया था।
 
सिंह ने कहा कि इसका अर्थ हुआ कि जब जरूरत के समय कोई देश अपनी पीठ दिखा दे तब उस पर किसी चीज को लेकर निर्भर नहीं हुआ जा सकता इसलिए हमारे पास खुद को मजबूत करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि आपको पता है कि यह देश आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जमीन से लेकर आसमान तक और कृषि मशीनों से लेकर क्रायोजनिक इंजन तक, भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है।
 
रक्षामंत्री ने कहा कि तेजी से बदल रही दुनिया में आत्मनिर्भरता एक विकल्प ही नहीं, बल्कि यह एक आवश्यकता है। हम हर क्षेत्र में इस देश की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित कर रहे हैं। रक्षा क्षेत्र में यह अधिक बढ़ा है, क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर इस देश की रक्षा से जुड़ा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कंगाल पाकिस्तान को चीन से मिला 1 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण