• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajiv Gandhi's assassin Santhan dies of heart attack
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (10:51 IST)

राजीव गांधी के हत्यारे संथन की दिल का दौरा पड़ने से मौत

संथन का यकृत खराब था

राजीव गांधी के हत्यारे संथन की दिल का दौरा पड़ने से मौत - Rajiv Gandhi's assassin Santhan dies of heart attack
Rajiv Gandhi's assassin Santhan dies of heart attack: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए संथन (Santhan) की दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में बुधवार को मौत हो गई। सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संथन को उच्चतम न्यायालय ने बाद में रिहा कर दिया था। संथन का यकृत खराब (liver failure) था और इससे उसे दिल का दौरा (heart attack) पड़ गया था।

संथन उर्फ टी. सुतेनदिराराजा (55) एक श्रीलंकाई नागरिक था और उन 7 लोगों में से एक था जिसे पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के जुर्म में 20 वर्ष से ज्यादा की जेल की सजा काटने के बाद 2022 में उच्चतम न्यायालय ने रिहा कर दिया था।

 
संथन का यकृत खराब था : राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल के डीन ई थेरानिरजन ने बताया कि संथन की मौत सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर हुई। संथन का यकृत खराब था और उसका उपचार किया जा रहा था। थेरानिराजन ने कहा कि संथन को बुधवार तड़के करीब 4 बजे दिल का दौरा पड़ा, इसके बाद उसे सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया था।
 
पोस्टमार्टम कर शव को श्रीलंका भेजेंगे : उन्होंने कहा कि संथन पर उपचार का कोई असर नहीं हुआ और आज (बुधवार) सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और शव को श्रीलंका भेजने के लिए कानूनी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। डीन ने कहा कि संथन को 27 जनवरी को यकृत खराब होने के कारण तिरुचिरापल्ली के एक विशेष शिविर से यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संथन को रिहाई के बाद से तिरुचिरापल्ली के एक विशेष शिविर में रखा गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Live Updates : हिमाचल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, 14 भाजपा विधायक सदन से निष्कासित