शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan government's order regarding books related to Godhra incident
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2024 (21:49 IST)

Rajasthan : स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने लगाई रोक, वापस मंगाईं किताबें

Chief Minister Bhajan Lal Sharma
Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूल की कुछ किताबों को वापस मंगा लिया है क्योंकि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली इन किताबों में 2002 के गोधरा कांड का जिक्र किया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने इन किताबों में हत्यारों का महिमामंडन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को गलत जानकारी देकर गुमराह किया गया।
 
खबरों के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर द्वारा लिखी गई ‘अदृश्य लोग- उम्मीद और साहस की कहानी’ में ‘9 लंबे साल’ नामक अध्याय में गोधरा कांड में ट्रेन में लगी आग को आतंकी साजिश बताया गया है। राज्य सरकार ने कहा कि इनको अब स्कूल में नहीं पढ़ाया जाएगा। सरकार ने इन्हें वापस मंगाने का आदेश जारी कर दिया।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने इन किताबों में हत्यारों का महिमामंडन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को गलत जानकारी देकर गुमराह किया गया। गोधरा कांड के बारे में झूठ फैलाया जा रहा है और समाज को बांटा जा रहा है।
गौरतलब है कि 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन से रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस में किसी ने चेन खींचकर ट्रेन रोक ली और फिर पथराव के बाद उन्मादी भीड़ ने ट्रेन के एक डिब्बे को आग के हवाले कर दिया। इस भीषण अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी।  ट्रेन में हिंदू तीर्थयात्री सवार लोग थे, जो अयोध्या से लौट रहे थे।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
US Elections : न्यूयॉर्क में रहने वाले अधिकतर मुसलमानों के लिए गाजा सबसे बड़ा मुद्दा