गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajasthan Congress Legislature Party meeting will be held
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जुलाई 2021 (23:34 IST)

राजस्थान : क्‍या गहलोत-पायलट की लड़ाई होगी खत्‍म, कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल

राजस्थान : क्‍या गहलोत-पायलट की लड़ाई होगी खत्‍म, कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल - Rajasthan Congress Legislature Party meeting will be held
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई को खत्म कराने के लिए कांग्रेस अगले सप्ताह गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है। इसके लिए रविवार सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

खबरों के मुताबिक, पार्टी के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज राजस्थान पहुंच रहे हैं। वे मंत्रिमंडल विस्तार, पार्टी के जिला प्रमुखों और अन्य राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

वर्तमान में गहलोत मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 21 मंत्री हैं और 9 पद खाली हैं। राजस्थान में अधिकतम 30 मंत्री बन सकते हैं। उल्‍लेखनीय है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की अगुवाई में 18 विधायकों ने पिछले साल बगावत कर दी थी।
ये भी पढ़ें
Maharashtra Rain Latest Update : बाढ़, भूस्खलन से 112 लोगों की मौत, रायगढ़ सबसे अधिक प्रभावित