• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railways gives 55 percent concession to passengers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (17:00 IST)

रेलमंत्री ने दी जानकारी, यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देती है रेलवे, 100 रुपए के खर्च पर सिर्फ 45 रुपए लिए जाते हैं

रेलमंत्री ने दी जानकारी, यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देती है रेलवे, 100 रुपए के खर्च पर सिर्फ 45 रुपए लिए जाते हैं - Railways gives 55 percent concession to passengers
बिजनौर (उत्तरप्रदेश)। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देती है और पिछले वर्ष इस मद में 62 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए। अपने 2 दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचे रेलमंत्री ने बिजनौर रेलवे स्‍टेशन के निरीक्षण के दौरान बातचीत में रेलवे की ओर से दी जा रही सब्सिडी के बारे में उन्होंने जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को 55 प्रतिशत की रियायत देता है यानी रेलवे का खर्च अगर 100 रुपए है तो यात्रियों से सिर्फ 45 रुपए ही लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष रेलवे ने विभिन्‍न श्रेणियों के यात्रियों को कुल 62 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है।
 
नई ट्रेनें चलाने की योजना के बारे में पूछे गए एक सवाल पर वैष्‍णव ने बताया कि मेट्रो की तरह मेन लाइन ईएमयू रेलगाड़ियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ये मेट्रो ट्रेन जैसी होंगी जिनमें इंजन नहीं होता बल्कि दूसरे-तीसरे कोच में ऊर्जा आती है और मेन लाइन ईएमयू रेलगाडि़यों में भी यही व्‍यवस्‍था होगी।
 
संचार मंत्री ने एक अन्‍य सवाल पर कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की 5जी सेवा अक्टूबर माह में शुरू हो जाएगी। देश के 5 प्रमुख शहरों में अगले 500 दिनों में यह सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने बीएसएनएल को मजबूत बनाने के लिए 1 लाख 64 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। बीएसएनएल को ग्राहको पर पूरी तरह ध्‍यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बाजार में 2 दिन से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 257 अंक मजबूत, निफ्टी 17,550 अंक के पार