कैसा होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर कोच, रेल मंत्री शेयर किए फोटो
vande bharat express sleeper coach : यात्रियों के सफर को और आसान बनाने के लिए भारतीय रेल अब वंदे भारत एक्सप्रेस में भी स्लीपर कोच लगाने की तैयारी कर रही है। ये अत्याधुनिक कोच बनकर तैयार हो गए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर शेयर किए हैं।
अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कॉन्सेप्ट ट्रेन वंदे भारत (स्लीपर वर्जन) 2024 की शुरुआत में आ रही है।
अगले साल की शुरुआत में दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इन कोचों में लेटकर यात्री लगभग 8 घंटे में 758 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगे।
इन कोचों को चेन्नई स्थित रेल कोच फैक्ट्री आईसीएफ में डिजाइन किया गया है। यह लग्जरी कोच हैं, जिन्हें होटल के रूम जैसा बनाया गया है। इसमें एसी सेकेंड की तरह ऊपर-नीचे दो ही स्लीपर सीटें होंगी। रीडिंग लैंप, चार्जिंग प्वाइंट, हर सीट पर एसी की विंडो जैसी बुनियादी सुविधाएं हाईटेक तरीके से दी गई हैं। हर कोच में 3 टॉयलेट होंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta