• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul seeks time from ED probe citing mothers health, next date on June 20
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जून 2022 (23:05 IST)

National Herald : ED ने राहुल गांधी को 3 दिन की मोहलत दी, अब सोमवार को होगी पूछताछ

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ व्यक्तिगत कारणों के चलते 17 से 20 जून तक टालने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए राहुल गांधी ने ईडी से आग्रह किया था। 
 
कांग्रेस सांसद ने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिखकर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया था, क्योंकि वह अपनी बीमार मां, सोनिया गांधी के साथ रहना चाहते हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल (51) ने पिछले तीन दिनों में ईडी के अधिकारियों के साथ करीब 30 घंटे बिताए हैं, जिस दौरान उनसे पूछताछ की गई और मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत उनके बयान दर्ज किए गए।
ये भी पढ़ें
Agneepath Scheme Protest : बिहार में 'अग्निपथ' के खिलाफ हिंसक विरोध, भाजपा नेताओं पर हमला