शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi targets Narendra Modi government over inflation
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (14:49 IST)

राहुल गांधी का तंज, यह ‘प्रधानमंत्री जनधन लूट योजना’ है...

राहुल गांधी का तंज, यह ‘प्रधानमंत्री जनधन लूट योजना’ है... - Rahul Gandhi targets Narendra Modi government over inflation
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘प्रधानमंत्री जनधन लूट योजना’ है।
 
उन्होंने मोटरसाइिकल, कार, ट्रैक्टर और ट्रक के पेट्रोल टैंक फुल कराने की मौजूदा कीमत की तुलना 2014 के समय की कीमत से करते हुए एक ग्राफ भी ट्विटर पर साझा किया। राहुल गांधी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जनधन लूट योजना।’
 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार के कार्यकाल में अब हर सुबह अपने साथ उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है! ईंधन लूट की नई क़िस्त में आज सुबह भी पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। सीएनजी भी 2.50 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को वोट मतलब महंगाई को जनादेश है।
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। दो सप्ताह से भी कम समय में पेट्रोल की कीमत में कुल 8.40 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 94.67 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है। 
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में सत्ता संकट और रूस-चीन की दोस्ती भारत के सामने कितनी चुनौती?