शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi targeted the government regarding the Adani case
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (16:28 IST)

राहुल ने सरकार पर निशाना साधकर कहा, अडाणी मामले पर संसद में हो चर्चा

राहुल ने सरकार पर निशाना साधकर कहा, अडाणी मामले पर संसद में हो चर्चा - Rahul Gandhi targeted the government regarding the Adani case
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती कि अडाणी मामले पर संसद में चर्चा हो, क्योंकि वह डरी हुई है। उन्होंने कहा कि संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा कि अडाणी के पीछे कौन शक्ति है, देश को पता लगना चाहिए।
 
अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी 'हिंडनबर्ग रिसर्च' द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है, वहीं अडाणी समूह ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।
 
अडाणी प्रकरण पर विपक्षी दल लगातार केंद्र को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह के शेयरों में हालिया गिरावट एक 'घोटाला' है जिसमें आम लोगों का पैसा शामिल है, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उनमें निवेश किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजस्थान : खाटू श्याम मंदिर 85 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला