कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा-- हमारे सम्माननीय नेता श्री राहुल गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से न्यायिक राहत मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। सत्य सदैव उज्ज्वल रहे!! #RahulGandhiहमारे सम्माननीय नेता श्री राहुल गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से न्यायिक राहत मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 4, 2023
सत्य सदैव उज्ज्वल रहे!!#RahulGandhi
जिग्नेश मेवानी ने ट्विटर पर लिखा-- मेरा नाम राहुल "सावरकर" नहीं है, मेरा नाम "राहुल गांधी" है। सच बोलने के लिए कभी माफ़ी नहीं मांगूंगा। जो कहा था, कर दिखाया। Proud of you Rahul !मेरा नाम राहुल "सावरकर" नहीं है,
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) August 4, 2023
मेरा नाम "राहुल गांधी" है। सच बोलने के लिए कभी माफ़ी नहीं मांगूंगा।
जो कहा था, कर दिखाया।
Proud of you Rahul ! #RahulGandhi pic.twitter.com/tSqyDKObcm
देश में लोकतंत्र की आवाज, जन-जन के चहेते और कांग्रेस के सम्मानित नेता श्री राहुल गांधी को माननीय उच्चतम न्यायालय से सजा में राहत मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
माननीय न्यायालय के इस फैसले से न्यायपालिका के प्रति देश की जनता का सम्मान और भरोसा दोनों बढ़ेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 4, 2023मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है-- देश में लोकतंत्र की आवाज, जन-जन के चहेते और कांग्रेस के सम्मानित नेता श्री राहुल गांधी को माननीय उच्चतम न्यायालय से सजा में राहत मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं।